सखी वन स्टॉप सेन्टर के प्रयास ने भटकती बुजुर्ग महिला को परिवारजनों से मिलाया।

सखी वन स्टॉप सेन्टर के प्रयास ने भटकती बुजुर्ग महिला को परिवारजनों से मिलाया।

इलाज उपरांत महिला को नाती के सुपुर्द किया गया।

दादी से मिलने पर नाती ने जताई खुशी, प्रशासन को दिया धन्यवाद।

बलरामपुर से संजय कश्यप की रिपोर्ट।

बलरामपुर। सखी वन स्टॉप सेंटर के प्रयास से भटकती बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलाया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जे.आर. प्रधान ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला कलेक्टर परिसर के आसपास भटक रही थी, जिसकी जानकारी उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर को दी।

The efforts of Sakhi One Stop Center reunited the wandering elderly woman with her family members.

जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशानुसार तत्काल केंद्र प्रशासक, केस वर्कर, नगर सैनिक और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर महिला से बात करने की कोशिश की गई। सखी सेंटर के प्रशासक श्रीमती मंजू जायसवाल ने बताया कि बुजुर्ग महिला स्वास्थ्य खराब होने के कारण कुछ भी नहीं बोल पा रही थी। जिसके बाद तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस से बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती उपरांत तत्काल इलाज कराया गया। इसके बाद सखी सेंटर द्वारा थाना बलरामपुर को सूचना दी गई तथा सखी सेंटर एवं बलरामपुर थाने के संयुक्त प्रयास से बुजुर्ग महिला के परिजनों के बारे में जानकारी एकत्रित की गयी। जब तक बुजुर्ग महिला के परिवारजन नहीं आए थे, तब तक सखी सेंटर के कार्यकर्ताओं की देखरेख में ही महिला को रखा गया था। जानकारी में पाया गया कि महिला का नाती राजू पिता चुन्नू जाति कोड़ाकू, उम्र 32 वर्ष रात 9ः00 बजे जिला अस्पताल पहुंच अपनी दादी से मिला। बुजुर्ग महिला के इलाज पश्चात उनको सखी सेंटर द्वारा उनके नाती के सुपुर्द किया गया। इस दौरान बुजुर्ग महिला के नाती राजू ने कहा कि हम पिछले दो दिनों से दादी को खोज रहे थे और आज प्रशासन और सखी सेंटर की मदद से हमारी दादी मिल गई हैं। उन्होंने प्रशासन और वन स्टॉप सेन्टर के अधिकारी, कर्मचारियों को हृदय से धन्यवाद दिया और उनके बेहतर इलाज व देखरेख के लिए आभार व्यक्त किया।

The efforts of Sakhi One Stop Center reunited the wandering elderly woman with her family members.

बलरामपुर से संजय कश्यप की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *