18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं में दिख रहा वैक्सीन लगवाने का उत्साह।
सबलगढ़ से अनिल बुधौलिया की रिपोर्ट।
कोरोना आंकड़ों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ाई गई है। झुण्डपुरा में 3 जून से 18 से अधिक उम्र वालों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन से 18 से अधिक उम्र वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है।
दिन प्रतिदिन वैक्सीन के प्रति युवाओं का उत्साह बढ़ रहा है। आज लगभग 150 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। उत्साह बढ़ाने हेतु स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीन के लगवाने के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी अनिल बुधौलिया, सुनील गोयल, बृह्मदत्त शर्मा, भोला अग्रवाल, आकाश तिहरिया, शिवम सहित 150 युवाओं ने वैक्सीनेशन करवाकर लोगों को जागरूक किया। डॉ. देवेंद्र रावत एवं सोनू अग्रवाल ने बताया कि झुण्डपुरा में वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।
वैक्सीनेशन के कार्य में मुख्य चिकित्सक के अलावा सिस्टर परमजीत कौर, रामवरन शाक्य, सीमा सिंह, दिलीप शर्मा, ज्योति शर्मा आदि लगे हुए है।
सबलगढ़ से अनिल बुधौलिया की रिपोर्ट