अवैध मूरूम बजरी के ठेकेदार दिनदहाड़े मशीनों से लूट रहे हैं नदी नालों से मुरूम बजरी।

अवैध मूरूम बजरी के ठेकेदार दिनदहाड़े मशीनों से लूट रहे हैं नदी नालों से मुरूम बजरी।

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

हरदा। मूरूम बजरी के अवैध खनन से नदी नालों को किया जा रहा है छलनी अधिकारी हैं मौन। सिराली क्षेत्र में कोरोना महामारी में जहां सभी नागरिक परेशान हैं। वहीं मुरूम बजरी के माफिया इस दौरान मालामाल हो रहे हैं।

Illegal mudroom gravel contractors looting mudroom gravel from river drains in broad daylight.

सिराली तहसील क्षेत्र की सियानी नदी, गंगा नदी, पूर्णिया, जात्राखेड़ी, महेंद्रगांव, सांखला से मशीनों के द्वारा अवैध खुदाई की जा रही है। यह खेल खुलेआम चल रहा है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। जबकि मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल के आदेश हैं कि किसी भी प्रकार का खनन के लिए मशीनों से उत्खनन नहीं होना चाहिए। इसके बाद भी जेसीबी तथा लगभग दो दर्जन ट्रैक्टरों से मुरूम बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है। सिराली तहसील क्षेत्र में नदिया छलनी हो रही हैं लेकिन अफसरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से दिनदहाड़े जेसीबी मशीन और ट्रैक्टरों की मदद से अवैध उत्खनन जारी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आर शिवराजसिंह चौहान ने कहा था कि अवैध खनन माफिया सुधर जाओ या प्रदेश छोड़कर बाहर चले जाओ यदि नहीं गए तो माफियाओं को जमीन में गाड़ने की चेतावनी भी दी थी परंतु लगता है अवैध मुरूम बजरी माफिया को इसका डर नहीं है। वे बेखोफ होकर सिराली तहसील क्षेत्र के आसपास की नदियों को छलनी करने का काम कर रहे हैं। दिनदहाड़े जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टरों की मदद से नदियों से अवैध मुरूम बजरी का खनन कर रहे हैं। वहीं शासन प्रशासन तमाशा देख रहा है। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा कलेक्टर को लिखित निर्देश दिए गए थे कि नदियों में किसी भी प्रकार की मशीनों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए लेकिन प्रभारी मंत्री के निर्देशों का असर हरदा जिले में दिखाई नहीं दे रहा है। अवैध उत्खनन करने वालों के सामने प्रशासन लाचार नजर आ रहा है। जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी है वह आंखें मूंदे बैठे हैं। अब सवाल यह उठता है कि जहां दिन रात नदियों में मशीनों के द्वारा एवं ट्रैक्टरों के द्वारा अवैध मुरूम बजरी का उत्खनन निरंतर जारी है और सभी की आंखों में दिखाई देता है एवं विभागों के सामने से मुरूम बजरी के भरे हुए ट्रैक्टर ट्राली सुबह से शाम तक गुजरते हैं परंतु स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को यह दिखाई क्यों नहीं देता है। तहसील क्षेत्र की नदियों में जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर प्रशासन का मुंह चिढ़ा रहे हैं। अवैध खनन करने वाले चांदी कूट रहे हैं। नियम कहता है कि नदी के बीच पोकलेन मशीन या जेसीबी मशीन खनन नहीं कर सकती लेकिन नियम विरुद्ध हरदा जिले की सिराली तहसील में जात्राखेड़ी नदी एवं महेंद्रगांव नदी में जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टरों से बजरी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जिससे आने जाने वाले आम व्यक्ति दिन रात अवैध उत्खनन होते हुए देख रहे हैं। एक और बड़ा सवाल मीडिया द्वारा अधिकारियों को सूचना देने पर पर भी अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इनका कहना नदियों से मशीनों द्वारा अवैध उत्खनन की जानकारी आप से प्राप्त हुई है। आज वह होशंगाबाद में हैं कल आकर माइनिंग अधिकारी को भेजकर जांच करवाता हैं। अगर अवैध उत्खनन होता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी यह कहना है जिला खनिज अधिकारी हरदा का।

Illegal mudroom gravel contractors looting mudroom gravel from river drains in broad daylight.

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *