हरदा के वार्ड क्रमांक 13 राजीव गाँधी वार्ड में जरूरतमन्द बच्चों का किया गया सर्वे।

हरदा के वार्ड क्रमांक 13 राजीव गाँधी वार्ड में जरूरतमन्द बच्चों का किया गया सर्वे।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून 2021 को हरदा के वार्ड क्रमांक 13 राजीव गाँधी वार्ड में जरूरतमन्द बच्चों का सर्वे किया गया।

A survey of needy children done in Harda’s ward number 13 Rajiv Gandhi ward.

सर्वे के दौरान 03 जरूरतमन्द बच्चे मिले। जिन्हें बाल सरंक्षण सेवाओ के तहत बाल प्रयोजन स्पांशरशिप का लाभ दिलाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।

A survey of needy children done in Harda’s ward number 13 Rajiv Gandhi ward.

परियोजना हरदा शहरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 राजीव गांधी वार्ड का सर्वे किया गया । सर्वे के बाद बाल संरक्षण के मुद्दे पर जोखिम भरे क्षेत्रों में सामूहिक चर्चा भी की गई । जिसमें सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा गौर द्वारा उपस्थित लोगों को बाल संरक्षण सेवाओ के तहत स्पॉन्सरशिप योजना, फास्टर केयर योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं बच्चों को भिक्षावृत्ति नही कराने की बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । सामूहिक चर्चा के दौरान वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य विजय , वसीम, अतुल, मनीषा, दीपिका, सपना एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रानी शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

A survey of needy children done in Harda’s ward number 13 Rajiv Gandhi ward.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *