यूथ कांग्रेस ने बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर किया प्रदर्शन।
दामजीपुरा से यूनुस खान की रिपोर्ट।
दामजीपुरा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया जी के निर्देश पर भैंसदेही विधानसभा युवा कांग्रेस ने युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल, विधानसभा अध्यक्ष महेश थोटेकर के नेतृत्व में भैंसदेही बस स्टैंड से नवापुर पेट्रोल पंप तक साइकिल रैली निकालकर पेट्रोल-डीजल में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि पर विरोध जताया। ग्राम केरपानी में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम की उपस्थिति में केरपानी पेट्रोल पंप पर मोदी-शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम ने कहा कि डीजल पेट्रोल के दामों में जिस तरह केन्द्र और राज्य सरकार ने बढ़ोतरी की हैं,उसी तरह कोरोना काल में अधिक से अधिक आक्सीजन, वैक्सीन लगवाने में भी बढोतरी करती तो आज लोगों की ना जानें जाती और वैक्सीन लगाने से लोग सुरक्षित रहते।
यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल, विधानसभा अध्यक्ष महेश थोटेकर ने बताया की आज देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। गरीब मजदूरों के खाने के लाले पड़े हैं और इस स्थिति में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा कर आम लोगों की कमर तोड़ रहीं हैं।
सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर ने इस मंहगाई पर घोर निंदा करतें हुयें कहा कि अगर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार जल्द ही डीजल पेट्रोल के दामों को कम नहीं करती हैं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर, उपाध्यक्ष चंद्रभान बढ़ोदे, केरपानी सेक्टर अध्यक्ष अरुण सोलंकी, झल्लार सेक्टर अध्यक्ष राजकुमार साहू, एन एस यू आई ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष राहुल उइके, युवा नेता राजू सिवनकर, राजू बेले, पप्पू पाटिल, शेख मेहबूब, योगेश मोहरे, प्रकाश धुर्वे, सोनू कारे, चैतराम कवड़े, फागया पाटनकर, गन्नू सलामे, नीलेश धुर्वे उपस्थित रहे।
दामजीपुरा से यूनुस खान की रिपोर्ट।