घटिया निर्माण आ रहा सामने, जगह जगह उखड़ रही करोड़ों से बनी सड़क।

घटिया निर्माण आ रहा सामने, जगह जगह उखड़ रही करोड़ों से बनी सड़क।

मार्ग पर चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों के साथ घटित हो रही दुर्घटनाएं।

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।

हरदा। चारुवा से सिराली तक 17 किलोमीटर मार्ग करोड़ों रुपये में गावर कांट्रेक्टर कम्पनी के एमपीआरडीसी विभाग के द्वारा बनवाई गई थी। अब यह सड़क दिनोदिन जर्जर हालत में हो रही है।ज्ञात हो कि सड़क बनने से पूर्व भी इस मार्ग पर सैकड़ों जाने जा चुकी हैं।

Accidents happening with two wheeler drivers plying on the road.

अब एक बार फिर वही हालात पैदा होने को हैं। अभी मार्ग को बने 5 वर्ष भी नहीं हुए हैं औऱ मार्ग ने बीच का जोड़ छोड़ दिया है। साथ ही जगह जगह उखड़ कर गड्ढे हो गए हैं। जिसमे दो पहिया वाहन चालकों के साथ रोजाना दुर्घटना घटित हो रही हैं।वाहन चालकों के वाहनों के पहिया अचानक से मार्ग में बीचो बीच बनने वाली चौड़ी दरार या यूं कहें खड्डों में फस जाती है। जिससे वाहन चालकों के साथ आए दिन दुर्घटना घटित होती रहती हैं। मार्ग निर्माण होने के समय भी अखबारों में प्रकाशित होती रही घटिया निर्माण की खबरे, जिम्मेदारों करते रहे अनदेखी। जब मार्ग बन रहा था तब भी ठेकेदार ने खूब मनमानी की थी। विभाग का कोई भी जिम्मेदार मौके पर मौजूद नहीं होता था। ऐसे में जैसा ठेकेदार ने चाहा वैसे बना दिया सड़क जो आज लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। जल्द ही मार्ग को सही नहीं करवाया गया तो पूर्व की तरह फिर से लोगों के घरों के चिराग़ बुझने नहीं लग जाएं।

Accidents happening with two wheeler drivers plying on the road.

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *