एक दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाईन प्लेसमेंट ड्राइव हुआ आयोजन।

एक दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाईन प्लेसमेंट ड्राइव हुआ आयोजन।

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजनान्तर्गत, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा, शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा तथा शासकीय महाविद्यालय सिराली के संयुक्त तत्वाधान में 30 जून, 2021 को कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत एक दिवसीय ऑनलाइन कैरियर प्लेसमेंट कार्यक्रम वर्चुअल ओपन कैम्‍पस ड्राईव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सक्‍सेस स्‍टीयर ग्रुप भोपाल को आमंत्रित किया गया था तथा इसके साथ ही जॉब एवं प्लेसमेंट प्रदान करने वाली 6 महत्वपूर्ण कंपनी एचडीएफसी बैंक, एसबीआई कार्ड, वी वीन प्राइवेट लिमिटेड कम्‍पनी, सक्‍सेस स्‍टीयर्स ग्रुप, केल्‍सन हॉलिडे एवं एएमआर रिसर्च के प्रतिनिधि ऑनलाईन शामिल हुए। जिन्होंने अपनी कम्पनियों के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की। वर्चुअल इन्टरव्यू में चयनित हुए छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर लेटर उनके इमेल पर भेजी जाएगीI इस ऑनलाईन केम्पस ड्राइव में लगभग 500 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया और कंपनी के एचआर के साथ सीधे बात करने का उन्हें अवसर मिला।

One day free online placement drive organized.

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.राकेश परस्ते द्वारा ऑनलाईन ओपन केम्पस ड्राइव में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु उक्त प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन ऑनलाईन माध्यम से किया गया तत्पश्चात सक्सेज स्टेयर्स ग्रुप के हरदा जिले की समन्वयक, नीलू वैष्णव ने ऑनलाईन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं लीड कालेज के प्राचार्य डॉ.प्रभा सोनी, आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य कविता जैन, सिराली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.प्रकाशचन्द्र काशिव, कैरियर मार्गदर्शन के प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.राकेश सिंह परस्ते, डॉ.अंतिमा कनेरिया एवं सभी कंपनियों के प्रतिनिधि तथा सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए वर्चुअल केम्पस ड्राइव के बारे में भूमिका रखी I

One day free online placement drive organized.

लीड कालेज की प्राचार्य डॉ.प्रभा सोनी द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ऑनलाईन माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी एवं विद्यार्थियों को अपनी रूचि के अनुसार जॉब क्षेत्र का चयन करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया। शासकीय आदर्श महाविद्यालय की प्राचार्य कविता जैन ने भी संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात जिला नोडल अधिकारी डॉ.धीरा शाह ने इस केम्पस ड्राइव कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में आदर्श महाविद्यालय के प्रकोष्ठ प्रभारी, डॉ.अंतिमा कनेरिया द्वारा वर्चुअल केम्पस ड्राइव में शामिल हुए समस्त कंपनियों के प्रतिनिधियों, तीनों महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए डॉ.धीरा शाह, जिला नोडल अधिकारी डॉ.राकेश परस्ते, प्रकोष्ठ प्रभारी लीड कालेज एवं समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।अंत में उन्होंने स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की ओर से सभी प्रतिभागियों के सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य की कामना की I

One day free online placement drive organized.

हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *