देवास जिले के नेमावर में हुए दर्दनाक जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को फाँसी हो- रामू टेकाम।
भैंसदेही दामजीपुरा से युनुश खान की रिपोर्ट।
देवास जिले के थाना क्षेत्र नेमावर में गरीब आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर उनकी लाशों को 10 फिट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया गया। जिसको लेकर आज मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग ने प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री रामू टेकाम के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा।हत्यारों को फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से अविलंब फांसी दिलाये जाने की मांग की गई है। श्री रामु टेकाम ने कहा है कि देवास जिले के थाना क्षेत्र नेमावर में एक गरीब आदिवासी परिवार के सदस्यों के जघन्य हत्याकांड से रूह कांप गई है। यह हत्याकांड एक गरीब आदिवासी परिवार के पाँच लोगों के साथ हुआ है। इस हत्याकांड में वे लोग भी शामिल हैं जो किसी पार्टी विशेष से जुड़े हुए लोग हैं। अभी तक हत्याकांड में शामिल कुछ लोग बेखौफ घूम रहे हैं। प्रदेश में आदिवासियों पर बर्बता की हदे पार हो रही हैं। आदिवासियों के प्रति नफरत घृणा किस कदर बढ़ी है इस हत्याकांड से जाहिर होता है। पुलिस प्रशासन एवं शिवराज सरकार आदिवासियों के प्रति कितना संवेदनशील है इसकी पोल इस घटना से ही पता चल गई है। हाल ही में शिवपुरी की एक घटना में राज्यमंत्री के रिश्तेदार ने एक आदिवासी परिवार के साथ पानी के विवाद में बर्बतापूर्वक मारपीट की है। मध्यप्रदेश के धार जिले में पिछले एक साल के दौरान पुलिस प्रशासन ने आदिवासियों के ऊपर फर्जी मुकदमे और गाँव के वरिष्ठ पटेल के खिलाफ अभद्रता और मारपीट की है। यह आदिवासियों के प्रति नफरत है जिसका पुरे प्रदेश के आदिवासी विरोध करते हैं। आदिवासी संगठनों और समाज में इन घटनाओं के कारण रोष् व्याप्त है।आदिवासी के प्रति नफरत और घृणा करने वालों के हौसले बुलंदी पर हैं। अतः माननीय राज्यपाल महोदयजी से मांग की है की उक्त घटना के सभी आरोपियों के साथ दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए फास्ट्रैक कोर्ट के तहत सभी अपराधीयों को अविलंब फांसी की सजा सुनाई जावे।ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम, सुनील सलामे, रमेश उइके, रानू ठाकुर, राहुल छत्रपाल, महेश थोटेकर, मोहित राठौर, संतोष परते, जस्सू धुर्वे, गजानन आठवेकर, सोनू पांसे, मंगल परते, सतीश सलामे, आदित्य लिखितकर, निखिल सोनी, राजा खान, आदित्य मालवीय, लकी सोनी, दिनेश सलामे, हितेश मर्सकोले आदि लोग उपस्थित थे।
दामजीपुरा से यूनुश खान की रिपोर्ट।