हरदा जिले में शनिवार 3 जुलाई को 1733 व्यक्तियों को लगाया गया कोरोना का टीका।
जिले में शनिवार 3 जुलाई तक कुल 1,46062 लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका।
रविवार 04 जुलाई को जिले में कोरोना टीकाकरण का सत्र नहीं होगा आयोजित।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत हरदा जिले में 12 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना का टीका लगाया गया।
हरदा जिले में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, सभी समाज के प्रतिनिधियों अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से जिले में 1733 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ जे.एस. कुशवाह ने बताया कि जिले में 04 जुलाई 2021 रविवार को कोरोना टीकाकरण का सत्र आयोजित नहीं होगा।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।