बिल्हा के ग्राम बिटकुली के मजमा ग्रुप के युवाओं द्वारा 11 पेड़ का किया गया वृक्षारोपण।
बिल्हा बिलासपुर से ज्ञानेश्वर साहू की रिपोर्ट।
बिल्हा। मजमा ग्रुप हर साल वृक्षारोपण कर उनका देखरेख करता है साथ ही साथ गांव की देखरेख कर नाली तालाब की साफ सफाई भी करता रहता है। आज 11 पौधे का वृक्षारोपण कर उसमें तार की जाली लगाया गया। ताकि गाय, बकरी सहित अन्य प्राणियों से पौधों को बचाया जा सके।
मजमा ग्रुम समिति ग्राम बिटकुली द्वारा हर साल वृक्षारोपण किया जाता है। इसी बीच दिनांक 4 जुलाई 2021 दिन रविवार को नया तालाब बिटकुली और क्रिकेट ग्राउंड बिटकूली में 11 पौधों का वृक्षारोपण किया गया और 5 जुलाई 2021 दिन सोमवार को भी और अन्य जगह वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण करना मामूली सी बात होती है लेकिन उनका देख करना बड़ी बात होती है मज्मा ग्रुप द्वारा वृक्षारोपण कर पानी व देख रेख किया जाता है इसी तरह से वृक्षारोपण करें और उनकी देखरेख अवश्य करें। ग्राम बिटकुली से वृक्षारोपण करने वाला मज्मा ग्रुप का नाम दीपक कुमार कौशिक विनय कुमार कुशल रवि सूरज रूपेंद्र रिखिराम विकास नारायण शुभम शेखर आदि। मजमा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बिल्हा बिलासपुर से ज्ञानेश्वर साहू की रिपोर्ट।