हरिशचंद्र महाविद्यालय में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।
सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए उमड़े छात्र।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। छात्र नेता कृष्णा यादव ने लगाया कालेज प्रशासन पर आरोप प्रिंसिपल औऱ टीचर की लापरवाही है भीड़ क़ा क़ारण। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संबंधित कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षाओं का दौर चल रहा है। इसको लेकर मंगलवार सुबह मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रों की जबरदस्त भीड़ दिखाई पड़ी।देखा गया की इस छोटे से परिसर में सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए छात्र उमड़े जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी।
हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्र नेता कृष्णा यादव से वार्ता की गयी तो बताया की कालेज प्रशासन की लापरवाही क़ा नतीजा है ज्यादा संख्या भीड़ क़ा दिखना यहां सोशल डिस्टेन्सिन्ग की धज्जियां उड़ते भी दिख रहा है। कोई भी छात्र दो गज की दूरी पर नहीं है ना ही कोई छात्र मास्क पहने हुये हैं। छात्र नेता कृष्णा यादव ने कहा की इसके जिम्मेदार कालेज के प्रिंसिपल, टीचर औऱ कर्मचारी हैं। इनकी जिम्मेदारी है भीड़ को नियंत्रण करने के लिये कालेज में सेनेटाईजर की व्यवस्था भी नहीं की गयी।
सिर्फ़ कालेज के मुख्य द्वार पर एक छोटा सा सेनेटाईजर रखा गया है वह भी छात्रों के द्वारा छात्र संघ फंड से खरीदकर रखा गया है। यहां पर छात्रों के लिये मास्क की व्यवस्था भी नहीं की गयी है। इसके अलावा छात्रों के हित में कोई व्यवस्था नहीं है। कालेज की तरफ से भी छात्रों के लिये कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। डेढ़ घंटे के पेपर चलने के दौरान कई बार दस पंद्रह मिनट लाइन चली जा रही है। इससे छात्रों को परीक्षा देने में समस्याएं हो रही है। इसका ध्यान कालेज प्रशासन को रखना है लेकिन कालेज छात्रों के तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कृष्णा यादव से जब मीडिया ने पूछा की डेढ़ घंटे क़ा पेपर चल रहा है तो कई शिफ्ट में पेपर दिलाया जा सकता। जिससे की छात्र वही आये जिनको परीक्षा देना है ताकी भीड़ पर नियंत्रण हो सके इस पर कृष्णा ने बताया की अगर यह सब कालेज प्रशासन कर देते तो उनको ऐसी में बैठने क़ा मौका नहीं मिल पाता। जल्दी से परीक्षा खत्म करके प्रिंसिपल औऱ अन्य जो हैं। सभी अपने घरो में आराम कैसे कर पाएंगे। कहा की कालेज प्रशासन की तरफ से उम्मीद ही नहीं किया जा सकता है। हमारा छात्रों से निवेदन है की आप सभी छात्र सेनेटाईजर और मास्क अपने साथ लेकर कालेज में परीक्षा देने के लिये आएं। लगातार डब्ल्यूएचओ और आईएमए की तरफ से कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी जा रही है।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।