कोरोना टीकाकरण में एएनएम अनुराधा ने मानवता की पेश की मिसाल।

कोरोना टीकाकरण में एएनएम अनुराधा ने मानवता की पेश की मिसाल।

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।

सिराली। भगवानपुरा सेक्टर के ग्राम बिचपुरी सर्कुलर सिराली में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ.सुप्रिती यादव के निर्देशानुसार ब्लॉक समन्वयक विनीता शाह के सानिध्य में वैक्सीनेशन कार्य में कोरोना वॉलिंटियर मुकेश कुम्हारे, सुरेश खोदरे, तेराराम डाबर द्वारा वेरिफाई किया गया। आज के अभियान में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम अनुराधा कुम्हारे द्वारा मानवता की मिसाल कायम की।

ANM Anuradha set an example for humanity in corona vaccination.

आदिवासी समुदाय में 200 डोज पूर्ण करते हुवे ग्राम के दादाजी फत्तुलाल पिता मोतीलाल जिनकी उम्र 105 वर्ष हो चुकी है। अधिक उम्र के कारण चल नहीं सकते हैं। ग्राम के दूसरे सिरे पर मकान है।अनुराधा कुम्हारे को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने तुरंत ग्राम के नव युवकों को बुलवा कर समझाया की दादाजी हमारे ग्राम के पूजनीय व्यक्ति हैं। उनसे चलते फिरते नहीं बन रहा है आप लोग जाओ और चारपाई खटिया पर बैठा कर ले आओ। क्योंकि कल हम भी दादाजी की उम्र के होंगे तो हमारी सेवा भी कोई करेगा। यह सुनकर ग्राम के नवयुवकों ने जा कर दादाजी को चारपाई पर लेटाकर सेंटर ले आये। यह सब नजारा देखकर ग्रामीणों ने सिस्टर की खूब तारीफ की। विदित होवे की पिछले सत्र में एएनएम अनुराधा सिस्टर ने अकेले ही 440 डोज के आंकड़े को पार करते हुवे सेक्टर का नाम गौरांवित किया था। सेक्टर की सभी आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और ग्रामीण सेवकों का विशेष सहयोग रहा।

ANM Anuradha set an example for humanity in corona vaccination.

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *