उपसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगाँव में वनांचल की आशा कार्यकर्ताओं के लिए शेडो संस्था ने वितरित की मेडिकल किट।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। कोविड की दूसरी लहर के ख़त्म होने के बाद तीसरी लहर के आने की संभावनाएँ ज़्यादा बढ़ गई हैं। शेडो संस्था कि साथी कविता बताती हैं कि उपसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगाँव में वनांचल की आशा कार्यकर्ताओं के लिए मेडिकल किट वितरित की गई हैं।
मेडिकल किट में गूँज संस्था का भरपूर सहयोग रहा है। इन मेडिकल किट में 1500 मास्क, 30 ऑक्सीमीटर, 1500 पेरासिटामॉल, 30 थर्मामीटर, 1500 हेंड ग्लब्स, 300 ओआरएस, 10 पीपीई किट, 1500 मल्टीविटामिन की गोलियाँ हैं।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हर्ष पटेल बताते हैं कि मेडिकल किट से वनांचल की आशा कार्यकर्ता अपने गाँव में ही प्राथमिक इलाज कर पाएँगी। इससे गाँव के लोगों को गाँव में ही सुविधाएँ मिल सकेंगी। संस्था लगातार ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को मेडिकल किट वितरित कर रही हैं।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।