भारतीय किसान संघ ने अधिकारियों संग मैराथन बैठक कर मूंग खरीदी शुरू करवाई।

भारतीय किसान संघ ने अधिकारियों संग मैराथन बैठक कर मूंग खरीदी शुरू करवाई।

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील प्रतिनिधि मंडल ने आज सहायक संचालक कृषि अधिकारी श्री कपिल बेडा हरदा एवं सहकारिता ए.आर. श्री भदोरिया हरदा से मूंग खरीदी को लेकर मैराथन बैठक की।

The Indian Farmers Association started the purchase of moong by holding a marathon meeting with the officials.

बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर बात हुई जिसमें आलमपुर सोसायटी खरीदी केन्द्र, गिरिराज वेअर हाउस, रवांग सोसायटी खरीदी केन्द्र, समर्थ वेयर हाउस एवं सोडलपुर सोसायटी खरीदी केन्द्र को तत्काल चालू करने पर सहमति बनी। रहटगांव तहसील के अंतर्गत बचे हुए सभी गांवो की मेंपिंग की गई और आलमपुर खरीदी केन्द्र, गिरिराज वेयरहाउस में खरीदी प्रारंभ की गई। किसानों को मैसैज किये गये हैं। सोसायटियों को निर्देष दिया गया कि तत्काल रासायनिक खाद का वितरण किया जाये। इसमें भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील जिला हरदा के पदाधिकारी, तहसील मंत्री सियाराम गौर, आनंद पटेल, राजेष पटेल, मनोज गौर, राजकुमार गुर्जर, कंचन गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।

The Indian Farmers Association started the purchase of moong by holding a marathon meeting with the officials.

रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *