सिराली पुलिस ने वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने समन शुल्क ना वसूलते हुए दी समझाइश।
सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट l
सिराली। पुलिस ने आपातकालीन वाहन चेकिंग कर वाहनों को चेक किया साथ ही दुर्घटना ना हो वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने समझाइश दी गई।
भुजरिया पर्व के समय एक्सीडेंट में मृतकों को चोट सिर पर लगने से सिराली पुलिस ने आज कोई भी समन शुल्क ना लेते हुए चेकिंग का उद्देश्य सिर्फ समझाइश देना एवं वाहन की गति धीमी रखना बताया। जिससे दुर्घटना घटित ना हो। वाहन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, सहायक उप निरीक्षक देवकरण उइके, आरक्षक 370 मनमोहन यादव, सैनिक सुरेंद्र राजपूत की मौजूदगी में वाहन चेकिंग हुई l
सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट l