विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी के सघन दौरे पर समाजवादी पार्टी के नेता, वाराणसी बनी हाट सीट।

विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी के सघन दौरे पर समाजवादी पार्टी के नेता, वाराणसी बनी हाट सीट।

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

वाराणसी। 2022 विधानसभा चुनाव के पहले ही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सपा के बड़े नेताओं का तूफानी दौरा कहीं चौपाल तो कहीं भ्रमण तो कहीं गाॅव में रात्रि विश्राम का निर्देश पार्टी मुख्यालय से जारी हो चुका है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आगमन शुरू हो चुका है।

समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और अनुसांगिक प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मंत्री ने वाराणसी का दौरा किया कर समीक्षा बैठक भी की। सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि 10 सितम्बर को सविता, सेन, नाई, सलमानी समाज के नेता संजय विद्यार्थी का वाराणसी आगमन है। संजय विद्यार्थी वाराणसी में अपने समाज के साथ चौपाल लगाकर जनता के बीच भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बताएंगे साथ ही समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों को भी गिनाने का कार्य करेंगे।

सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड ने बताया कि आगामी दिनों में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का 16 सितंबर को “जनसंपर्क और भ्रमण” कार्यक्रम आयोजित है, 18 सितंबर को रामकिशोर बिंद पूर्व राज्यमंत्री और पूर्व विधायक अपने समाज के साथ चौपाल लगाएंगे, 19 सितंबर को समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक संजय गर्ग का “मण्डलीय सम्मेलन” है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का “नौजवान पटेल यात्रा” 29 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित है। सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी चौबीस सितंबर को चलो बूथ के पास चौपाल के माध्यम से भ्रमण प्रस्तावित है।

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *