सिद्धिविनायक से लगे स्पर्श डायग्नोस्टिक सेंटर का भी लाइसेंस निलंबित।

सिद्धिविनायक से लगे स्पर्श डायग्नोस्टिक सेंटर का भी लाइसेंस निलंबित।

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक चला रहे हैं स्पर्श डायग्नोस्टिक सेंटर।

शिवपुरी एमपी से अरविंद सिंह अहिरवार की रिपोर्ट।

शिवपुरी। शिवपुरी में कन्या भू्रण लिंग परीक्षण मामले में पीसीपीएनडीटी कमेटी की अतिशय अनदेखी सामने आने के बाद अब प्रशासन पूरी सजगता के साथ जिले में संचालित सोनोग्राफी सेंटर्स की पड़ताल में जुट गया है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीसीपीएनडीटी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के बहुचर्चित स्पर्श डायग्नोस्टिक सेंटर्स पर कार्यवाही करते हुए इसका पंजीयन निलंबित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रशासन ने शिवा इमेजिंग सेंटर एवं दिव्यांशी डायग्नोस्टिक सेंटर का पंजीयन भी स्थगित कर दिया है। इस मामले में प्रशासन की यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। इसके साथ ही यहां अब तक हुई जांचों की भी जांच खड़ी हो गई है। यहां बता दें कि सिद्धिविनायक अस्पताल में स्त्री रोग और प्रसूति की सेवाओं पर पहले ही रोक लगी हुई है। आज हुई बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा, सीएमएचओ डॉ पवन जैन, नोडल अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर, डॉ एम एल अग्रवाल रेडियोलॉजिस्ट, डॉक्टर मोना गुप्ता स्त्री रोग चिकित्सक, डॉ अनूप गर्ग शिशु रोग चिकित्सक, जिला अभियोजन अधिकारी संजीव गुप्ता, एडीपीओ विशाल काबरा, आलोक एम इंदौरिया सदस्य, संजीव विलगैंया, श्रीमती श्वेता गंगवाल सदस्य तथा जिला जनसंपर्क के प्रतिनिधि सोनी इस बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार स्पर्श डायग्नोस्टिक सेंटर का पंजीयन निलंबित कर दिया गया है। यहां बता दें कि यह वही स्पर्श डायग्नोस्टिक सेंटर है जिसका संचालन मेडिकल कॉलेज में पदस्थ फिजियोलॉजिस्ट डॉ केवी वर्मा स्वयं करते हैं, वह वर्तमान में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सुपरिटेंडेंट जैसे प्रशासनिक पद पर भी कार्यरत हैं। इस सेंटर को दिए गए सोनोग्राफी मशीन के लाइसेंस की वैधता पर भी सवाल उठ रहे हैं। सोनोग्राफी मशीन के लाइसेंस की अपनी एक प्रक्रिया होती है इस पूरे मामले में पूर्व सीएमएचओ डॉ शर्मा की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि बिना पीसीपीएनडीटी कमेटी के संज्ञान में लाए यह सब किया गया था। स्पर्श डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन सिद्धिविनायक अस्पताल से लगे भवन में ही ऊपर की मंजिल में किया जा रहा था। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार शिवा इमेजिंग सेंटर एवं दिव्यांशी डायग्नोस्टिक सेंटर का पंजीयन फिलहाल स्थगित किया गया है। जबकि कल्पना एक्सरे एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर के पंजीयन नवीनीकरण एवं नवीन सीटी स्कैन मशीन की अनुमति दी गई है। अरिहंत सोनोग्राफी सेंटर को बाय बैक के आधार पर नई मशीन क्रय की अनुमति दी गई। साइन डायग्नोस्टिक एवं सर्जिकल सेंटर एडवांस इमेजिंग डायग्नोस्टिक सेंटर के पंजीयन पर निरीक्षण समिति के निरीक्षण उपरांत निर्णय लिए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ। प्रशासन की इस कार्यवाही से अब यह तय हो गया है कि मामला अब आगे तक जाएगा। यहां प्रशासन के वह जांच प्रतिवेदन भी अब कार्यवाही पटल पर आ सकते हैं जो प्रशासन ने पिछले दिनों सामने आए कन्या भ्रूण मामले में प्रतिवेदित की थीं।

The superintendent of the medical college is running the Sparsh Diagnostic Center.

शिवपुरी एमपी से अरविंद सिंह अहिरवार की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *