संभाग स्तरीय कला महोत्सव में बच्चों ने दिखाया हुनर।

संभाग स्तरीय कला महोत्सव में बच्चों ने दिखाया हुनर।

एक्सीलेंस स्कूल ने कराई प्रतियोगिता।

एमपी सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

सागर। संभाग स्तरीय कला महोत्सव प्रतियोगिता में सागर संभाग के पांचों जिलों से छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। संभागीय नोडल अधिकारी, संभागीय अधिकारी और एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य आरके वैद्य के मार्गदर्शन में यह कला महोत्सव प्रतियोगिता कराई गई।

Children showed their skills in the division level art festival.

सागर के एक्सीलेंस स्कूल द्वारा आयोजित इस कला महोत्सव प्रतियोगिता में शास्त्रीय संगीत; पारंपरिक लोक संगीत; शास्त्रीय संगीत; शास्त्रीय नृत्य; लोक नृत्य; दृश्य कला; शास्त्रीय वादन; लोक वादन; मूर्तिकला और स्थानीय खिलौने एवं खेल जैसे महोत्सव में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना नाम संभाग से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दर्ज कराया।

Children showed their skills in the division level art festival.

कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए यह प्रतियोगिता संभाग के 5 जिलों से ऑनलाइन माध्यम से कराई गई जिसमें प्रत्येक विधा में एक एक छात्र और एक एक छात्रा का चयन राज्य स्तरीय महोत्सव के लिए हुआ है। प्रत्येक विधा में कुल 80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। बच्चों की हौंसला अफजाई करने के लिए ऑनलाइन महोत्सव में जिन श्रोताओं ने और दर्शकों ने इनकी कला देखी सभी ने इन्हें बुंदेलखंड के चमकते सितारे की उपमा दी। प्रतियोगिता को बेहतरीन तरीके से संपन्न कराने में स्कूल स्टाफ शिक्षिका अर्चना वरदे, सुधा शर्मा, पुष्पा लोधी, शिवानी ताम्रकार, प्रतिभा द्विवेदी और शिक्षकों में अनुराग चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव के अलावा अन्य लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया।

Children showed their skills in the division level art festival.

इन छात्र छात्राओं ने संभाग से राज्य के लिए मारी बाजी।

शास्त्रीय संगीत में हिमांशु खरारे दमोह; कीर्ति अर्जरिया छतरपुर।पारंपरिक लोकगीत में मोतीलाल कुर्मी सागर; प्रिया सेन छतरपुर।शास्त्रीय नृत्य में ललित लोधी सागर; खुशी तिवारी सागर। लोक नृत्य में लकी यादव सागर; खुशी तिवारी सागर। दृश्य कला में लकी यादव सागर; आस्था श्रीवास्तव दमोह।स्थानीय खिलौने एवं खेल में देवेंद्र रैकवार सागर; आरती लोधी सागर। शास्त्रीय वादन में रामकृष्ण पटेल दमोह। लोक वादन में जयकांत खरे सागर, नंदिनी दुबे। मूर्ति कला में ललित लोधी सागर; साक्षी सोनी टीकमगढ़ को चयनित किया गया है।

Children showed their skills in the division level art festival.

एमपी सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *