बुढ़ार वैक्सीनेशन टीम की फोटो बनी पहेली। एक ही फोटो से वाहवाही बटोर रहे दो प्रदेश।

बुढ़ार वैक्सीनेशन टीम की फोटो बनी पहेली। एक ही फोटो से वाहवाही बटोर रहे दो प्रदेश।

एमपी शहडोल से सुनील मिश्रा की रिपोर्ट।

शहडोल। सरकार द्वारा जारी महावैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में जुटे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों द्वारा जमीनी स्तर पर पूरी ताकत लगा रहे हैं। टीकाकरण टीम लोगों के घर-घर, जंगल पहाड़ों, खेत-खलिहानों में पहुँचकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। इनके द्वारा किए गए कार्यां का क्रेडिट लेने में आला अधिकारी कोई कमी नहीं कर रहे हैं। शहडोल के पत्रकार ग्रुपों में फोटो वायरल करने वाले सीएमएचओ डॉ.एम.एस.सागर को स्वयं नहीं पता फोटो कहां की है और किसकी है।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रियों ने किया फोटो शेयर।

कोरोना टीकाकरण की टीम द्वारा खलिहान में जाकर लोगों को कोरोना टीका लगाने की एक फोटो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें टीम की एक सदस्या सीढ़ी में चढ़कर एक व्यक्ति को टीका लगा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के टीका लगाने के इस जुझारूपन को देखते हुए फोटो पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ने अपना-अपना दावा किया। दोनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने फोटो को ट्विटर पर शेयर कर कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाया है। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने 8 दिसम्बर को अपने आफीशियल ट्वीटर हैंडल से यह तश्वीर शेयर की। उसी फोटो को 9 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने अपने आफीशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया।

सीएमएचओ ने भी तस्वीर को किया था वायरल।

शहडोल के जनसम्पर्क विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो के साथ खबर भी वायरल की गई थी जिस पर शहडोल कलेक्टर ने फोटो में दिख रही वैक्सीनेशन टीम को बधाई दी थी। इसी फोटो को सीएमएचओ डॉ एम एस सागर द्वारा विभिन्न पत्रकार ग्रुपों में बुढ़ार की वैक्सीनेशन टीम होना बताकर वाहवाही लूटी थी। हालांकि इस फोटो की सत्यता का पता नहीं चल पा रहा है। फोटो वायरल करने वालों को स्वयं पता नहीं है कि यह टीम कहां की है।
सीएमएचओ सागर को भी इस फोटो में दिखाई देने वाले सदस्यों की जानकारी नहीं है।

वाहवाही लूटने की मची होड़:

ऐसा प्रतीत होता है कि वैक्सीनेशन महाअभियान की वाहवाही लूटने के लिए अधिकारियों द्वारा बिना जानकारी के फोटो और डाटा शेयर किया जा रहा है। विगत दिनों जिन लोगों को टीके के दोनों डोज लग चुके थे, पुनः टीके लगने के मैसेज आ रहे थे, यहाँ तक कि मृत व्यक्तियों को भी टीके लगने के मैसेज आ रहे थे। इसी प्रकार वायरल फोटो का दावा कई लोग कर रहे हैं, किन्तु सत्यता सामने नहीं आ पा रही है।

इनका कहना है…वैक्सीनेशन टीम की फोटो कहां की है और इस टीम में कौन लोग हैं, इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है, फिलहाल अभी जानकारी नहीं है: डॉ.एम.एस.सागर
सीएमएचओ, शहडोल।

एमपी शहडोल से सुनील मिश्रा की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *