आचार्य शंकर जीवन और दर्शन पर जिला पंचायत सभागार में व्याख्यानमाला।

आचार्य शंकर के जीवन दर्शन के बारे में जन जागरूकता सराहनीय: सांसद

आचार्य शंकर जीवन व दर्शन पर जिला पंचायत सभागार में व्याख्यानमाला।

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

सागर। जन अभियान परिषद सागर संभाग अंतर्गत जिला सागर का मुख्यालय मे आदिगुरु शंकराचार्य के जीवन व दर्शन और सांस्कृतिक एकता पर केंद्रित एकात्म पर्व व्याख्यानमाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया! शुभारंभ अतिथियों द्वारा आदि शंकराचार्य के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर अंबिकादत्त शर्मा अधिष्ठाता डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर एवं मुख्य अतिथि सागर सांसद राज बहादुर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजय शर्मा प्राध्यापक, एमडी त्रिपाठी प्राचार्य थे।

Acharya Shankar on life and philosophy Lecture series in Zilla Panchayat auditorium.

मुख्य वक्ता अंबिकादत्त शर्मा ने आचार्य शंकर के जीवन व दर्शन विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत की आध्यात्मिक शक्ति के अविरल प्रवाह को सशक्त रूप से प्रवाह मान बनाए रखने आदि शंकराचार्य जी के कार्य एवं दर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका है ! अद्वैत दर्शन संपूर्ण विश्व को रंग जाति लिंग प्रजाति भाषा आदि की विविधताओं से परे एक सूत्र में बांधने का दर्शन है। आदिगुरु शंकराचार्य जी ने भारत को सांस्कृतिक एकता में निबध्य करने का महान कार्य किया है अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रखर वक्ता सनातन संस्कृत के पुनरुद्धारक एवं सांस्कृतिक एकता के देवदूत आदिशंकराचार्य द्वारा किए गए कार्यों का अनुसरण हम सबको अपने जीवन में करना चाहिए।मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद सागर राज बहादुर सिंह द्वारा आदि शंकराचार्य के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संस्कृति विभाग एवं जन अभियान परिषद के माध्यम से किया जा रहा है वह सराहनीय है ! सांसद ने आचार्य शंकर के बारे में बताया की आचार्य शंकरअद्वैत वेदान्त के प्रणेता, संस्कृत के विद्वान, उपनिषद के ज्ञाता और धर्म प्रचारक थे। उन्होंने लगभग पूरे भारत की यात्रा को। उन्होंने पूरे भारत को धार्मिक एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया आज की वर्तमान पीढ़ी को आचार्य शंकर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अतिथि स्वागत के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा एकात्मक पर्व से सम्मानित प्रोफेसर अंबिका दत्त शर्मा अधिष्ठाता डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया! उसके पश्चात मैं करोना वॉलिंटियर अभियान के वालंटियर को मुख्यमंत्री जी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए! अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिनेश उमरिया संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा प्रदान किया गया! कार्यक्रम का संचालन केके मिश्रा जिला समन्वयक द्वारा किया गया! कार्यक्रम में अंजली पाठक; सुमन सिंह, ज्योति मिश्रा, सार्थक पहल समिति अध्यक्ष कल्पना दुबे के अलावा नगरीय क्षेत्र से डॉक्टर वकील; शिक्षक व प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्था, मेंटर्स, सीएमसीएलडीपी छात्र, कोरोना वालेंटियर; समाजसेवी उपस्थित रहे।

Acharya Shankar on life and philosophy Lecture series in Zilla Panchayat auditorium.

सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *