हमारा मकसद अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया हो : दीपक
जिला अस्पताल कायाकल्प परियोजना के प्रगतिशील कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण।
सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।
सागर। कुछ अफसर कर्मचारियों को सिर्फ निर्देश देकर चले जाते हैं कि फला काम होना चाहिए… लेकिन पलटकर नहीं देखते उनके आदेश का पालन हुआ या नहीं? लेकिन सागर कलेक्टर दीपक आर्य इस मामले में बेहद संजीदा हैं। जनता से जुड़ी हर मूलभूत सुविधाओं का वह प्राथमिकता से ध्यान रख रहे हैं। इन दिनों चुनाव की व्यस्तता के बावजूद भी अस्पताल; बिजली; शौचालय; पानी; स्कूल; आंगनवाड़ी केंद्र के अलावा शासन की जितनी भी जन हितेषी योजनाएं हैं वह कलेक्टर के कारण धरातल पर सही मायने में पूरी हो रही हैं। जनता जिस तरह जनप्रतिनिधियों के पास अपनी उम्मीद लेकर जाती है उसी तरह कलेक्टर के दरबार में फरियादी अपनी उम्मीद पूरी कर लौट रहे हैं। बेहद संजीदा और तुरंत निर्णय लेने वाले कलेक्टर दीपक आर्य एक अफसर होने के साथ-साथ समाजसेवक के रूप में जाने जा रहे हैं। हाल ही में कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों की बिंदुवार समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा हॉस्पिटल गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं व्यवस्थित करें। हमारा उद्देश्य जिला अस्पताल को केवल सुंदर बनाना नहीं बल्कि मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाना है। जिला अस्पताल बिल्डिंग एवं परिसर इस तरह से व्यवस्थित हों कि मरीजों और उनके परिजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कैजुअल्टी के पास ही सभी आकस्मिक सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए। ओपीडी का हिस्सा अलग होना चाहिए। कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला अस्पताल परिसर के दोनों मुख्य गेटों का निरीक्षण कर मुख्य सड़क एवं परिसर की सड़क का पेंचवर्क कर लेवल समान करने के निर्देश दिए ताकि बारिश के दौरान जल भराव की स्थिति न रहे। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि जिला अस्पताल के ड्रेनेज़ सिस्टम को इस प्रकार व्यवस्थित करें कि भविष्य में इसकी बिल्डिंग एवं परिसर में किसी भी प्रकार की ड्रेनेज़ संबंधी समस्या न रहे। इसके साथ ही ड्रेनज का रखरखाव और सफाई इत्यादि सहजता से की जा सके। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि यहां कोर्ट यार्ड में बनाई जा रहीं टॉयलेट् का लेवल ऊँचा रखें ताकि ड्रेन से सहजता से जोड़ा जा सके और सफाई आदि में आसानी हो। टॉयलेट निर्माण जैसे अन्य सभी कार्यों में तेजी लाएं। सभी ड्रेनों की सफाई कराएं। कलेक्टर दीपक आर्य ने गहन चिकित्सा इकाई कॉरिडोर में वॉल टाइल्स लगाने के कार्य एवं फ्लोरिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया एवं यहां बनी खिड़कियों की जाली बदलवाने के निर्देश दिए। बिल्डिंग के सभी कोर्ट यार्डस में लगे फलदार वृक्ष छोड़कर अन्य झाड़ी आदि को काटकर सफाई कराने के लिये कहा गया। अस्पताल की सभी दीवारों के जॉइंट आदि पर पानी लीकेज की समस्या न रहे। यहां के खराब हो चुके दरवाजे आवश्यकतानुसार बदलवाएं।
कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत सप्लाई के लिए केसिंग और ट्रे आदि लगाकर लाइन बिछाने आदि के कार्य पूरी सावधानी के साथ कराएं ताकि वर्तमान सप्लाई प्रभावित न हो। जिला अस्पताल में सरफेस लाइट लगाएं, जिससे पर्याप्त रोशनी रहे।
उन्होंने जिला अस्पताल में बना महिला बर्न वार्ड देखा और हॉस्पिटल चिकित्सा मानकों के अनुसार वार्ड में बेड आदि अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा की बर्न वार्ड बहुत ही संवेदनशील वार्ड होता है, जहाँ मरीजों को बहुत अधिक सुरक्षा और सफाई, सावधानी के साथ रखा जाना चाहिए। कलेक्टर दीपक आर्य ने बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए बने रैम्प आदि की फ्लोरिंग को मरीजों की आवाजाही के लिए बेहतर सुविधा के साथ बनाने के निर्देश दिए। प्राइवेट वार्ड का निरीक्षण कर दीवारों पर सीपेज़ और वाटर सप्लाई आदि समस्याओं को दूर करने एवं कॉरिडोर में टाइल्स आदि लगाकर फ्लोर को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि जिला अस्पताल की यूटिलिटी को ध्यान में रखकर सभी रिनोवेशन कार्य करें और अनावश्यक वाटर पाइप लाइन, चैनल गेट आदि को हटाएं। इस दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।