16 से 31 अगस्त तक चलेगा डीपीटी/टीडी टीकाकरण अभियान।

16 से 31 अगस्त तक चलेगा डीपीटी/टीडी टीकाकरण अभियान।

सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच.पी.सिह ने बताया कि राज्य शासन के निर्देष पर जिले में 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष उम्र के किशोर बालक बालिकाओं को टिटनेस एवं डिप्थीरिया बीमारी से बचाव के लिए 16 से 31 अगस्त 2022 तक डीपीटी, टीडी टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया है। वर्तमान में अडल्ट डिप्थीरिया अधिक उम्र के बच्चों को प्रभावित कर रहा है। इसके लिए 5वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के किशोर बालक बालिकाओं को टिटनेस एवं डिप्थीरिया से बचाव के लिए यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

DPT/TD vaccination campaign will run from 16 to 31 August.

यह टीका टिटनेस एवं डिप्थीरिया जैसे संक्रामक रोगों से बचाव करता है। टिटनेस एक गंभीर बैक्टीरियल बीमारी है जिसका संक्रमण घाव के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। टिटनेस के कारण मांसपेसियों में दर्द एवं शंकुचन रहता है। खासकर जबड़े एवं गर्दन में। इसी प्रकार डिप्थीरिया उग्र संक्रामक रोग है जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, इससे सांस लेने में कठिनाई, हृदय गति का रूकना यहॉ कि तक मृत्यु भी हो सकती है। यह बिमारी शीघ्र उपचार न करने पर घातक भी हो सकती है। टीडी का टीका ही बचाव का एकमात्र उपाय है।

DPT/TD vaccination campaign will run from 16 to 31 August.

टीडी एक सुरक्षित टीका है। 133 देशों के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रमों में इसका उपयोग किया जा रहा है। वैक्सीन का घातक कोई प्रभाव नहीं है। टीका लगे स्थान पर हल्का दर्द या सूजन हो सकता है। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित किया जावेगा। अभियान के दौरान जिला स्तर एवं ग्रामीण स्तर के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में टीके लगाए जायेंगे। जो सभी केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगा।

सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *