ट्रेक्टर ट्रालियों के पिछले हिस्से में रेडियम के स्टीकर लगवाए जाएं।
सांसद डीडी उइके ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये निर्देश।
सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। दुर्गादास उइके ने कहा के बहुत सी सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों की जानकारी न होने के कारण होती हैं। सांसद दुर्गादास उइके ने निर्देश दिए कि हरदा के मुख्य बाजार के दुकानदारों को समझाइश देकर सड़क के दोनों ओर का फुटपाथ खाली कराया जाए, ताकि यातायात में बाधा न आए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, कलेक्टर ऋषि गर्ग, वनमण्डाधिकारी अंकित पाण्डे, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश महोबिया, विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर, पूर्व विधायक मनोहरलाल राठौर तथा सांसद प्रतिनिधि राजेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
सांसद दुर्गादास उइके ने बैठक में कहा कि जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली और डम्पर्स के पिछले हिस्से में रेडियम के स्टीकर लगाने के लिये विशेष अभियान प्रारम्भ किया जाए। जिससे कि रात्रि में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। दुर्गादास उइके ने मण्डी सचिव को निर्देश दिये कि कृषि उपज मण्डी में तथा फसल उपार्जन केन्द्रों और वेयर हाउस पर ट्रेक्टर ट्राली की तुलवाई तभी होने दी जाए जबकि उसके पिछले हिस्से पर रेडियम का स्टीकर लगा हो। मण्डी सचिव ने आश्वस्त किया कि कल से ही इस निर्देश का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बैठक में सुझाव दिया कि यातायात और सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यो के लिये जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा कोष स्थापित किया जाए तो उपलब्ध राशि से यातायात व्यवस्था सुधारने संबंधी कई छोटे बड़े कार्य कराये जा सकते हैं। सांसद दुर्गादास उइके ने इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की। सभी सदस्यों ने भी स्थानीय स्तर से सड़क सुरक्षा कोष के लिये राशि एकत्रित करने पर सहमति दी। सांसद दुर्गादास उइके ने सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने के लिये नगरीय निकायों को विशेष पहल करने के लिये कहा ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बैठक में बताया कि सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण यातायात बाधिक होता है, इसलिये आवारा पशुओं के पालकों के विरूद्ध हरदा और खिरकिया के नगरीय निकायों के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही जारी है। सांसद डीडी उइके ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती महोबिया को निर्देश दिये कि ऐसे पशुपालकों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए।
बैठक में आरटीओ मनोज तेनगुरिया ने बताया कि महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के लिये लर्निंग लायसेंस तैयार कराने के लिये विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है। लगभग 200 विद्यार्थियों के लायसेंस बनाये भी जा चुके हैं। यातायात थाना प्रभारी सुश्री वर्षा गौर ने बैठक में बताया कि गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है तथा लोगों को इस बात के लिये जागरूक किया जा रहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल तत्काल पहुँचाने में मदद करें। यातायात थाना प्रभारी सुश्री वर्षा गौर ने बताया कि इस योजना के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार दिलाया जाएगा। यातायात थाना प्रभारी सुश्री वर्षा गौर ने बताया कि शहर में पार्किंग स्थल के रूप में शनि मंदिर के पास तथा नार्मदीय धर्मशाला के पास स्थान चिन्हित किये गये हैं।
सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।