थाणे भिवंडी के अंबाडी में शराब खरीदने के लिए महिलाओं की भारी भीड़।

थाणे भिवंडी के अंबाडी में शराब खरीदने के लिए महिलाओं की भारी भीड़।

ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान भिवंडी।

थाणे भिवंडी तालुका के अंतर्गत अंबाडी में वाइन शॉप के बाहर शराब खरीदने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ लगी दिखाई पड़ी।

पूछने पर महिलाओं ने बताया कि उन्हें लॉकडाउन में शराब की दुकान से शराब खरीदने के लिए लाइन लगाने के लिए पैसे मिलता है।

वहीं कुछ महिलाओं ने बताया कि वह अपने पति के लिए शराब खरीदने के लिए कतार में लगी हैं।

लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक चक्र पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है।

शराब के शौकीन लोगों की मांग पर सरकार ने लॉक डाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को कुछ शर्तों के अनुसार खोल कर शराब बेचने का परमिशन दिया है।

शराब की दुकान खुलते ही कई जगहों पर शराब खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार दिखाई पड़ी।

और कई जगह भारी भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई भी दिखाई पड़ी।

जिसके कारण कुछ समय के लिए फिर से शराब की बिक्री पर रोक लगाना पड़ा।

लेकिन राज्य में राजस्व की जरूरत होने के कारण राज्य सरकार ने कुछ नियम शर्तों के अनुसार फिर से वाइन शॉप खोलने का परमिशन दिया है।

जिसके कारण महिलाओं को पहली प्राथमिकता से शराब देना भी शामिल है।

इसी का फायदा उठाने के लिए भिवंडी तालुका स्थित अंबाडी में एक वाइन शॉप से बाहर महिलाओं की शराब खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी दिखाई पड़ी।

शराब खरीदने के लिए लाइन लगी कुछ महिलाओं से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह अपने पति के लिए शराब खरीद रही हैं,

वहीं कुछ महिलाओं ने कहा कि शराब के शौकीन लोगों ने पैसे देने की लालच देकर शराब खरीदने के लिए  उन्हें लाइन में लगाया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर