ग्वालियर। कंटेनमेंट एरिया में पुलिस प्रशासन को करना पड़ रही है मशक्कत।
ग्वालियर से व्यंकटेश भार्गव की रिपोर्ट।
ग्वालियर शहर में 20 दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना वायरस के मरीज लॉकडाउन के प्रारंभ में शांत रहे शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ ऊपर आ गया है। लॉकडाउन फोर में अभी तक 70 से अधिक मरीज शहर में मिल चुके हैं। शहर में लगातार मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट एरिया बढ़ते जा रहे हैं। और क्षेत्रों को सील कर पुलिस बल तैनात किया जाता है। जिससे उस क्षेत्र में कोई बाहर ना निकले। जिस पर पुलिस प्रशासन को बड़ी मशक्कत करना पड़ रही है।
थानों में भी स्टाफ कम दिखाई देता हुआ नजर आ रहा है। बदनापुर कंटेनमेंट एरिया में 8 मरीज निकलने के बाद उस एरिया को सील कर दिया गया।
यदि ऐसे ही कोरोना केस बढ़ते रहे तो वहीं थानों में पुलिस बल की कमी हो जाएगी। थानों की स्थिति बिगड़ती हुई नजर आएगी। लॉकडाउन फोर में पुलिस का पूरा ध्यान सोशल डिस्सेंटिंग, मास्क बाजारों में लॉकडाउन का नियमों का पालन कराना है।