किसानों से उचित मूल्य पर सब्जी खरीदकर प्नबोधिनी फाउण्डेशन ने गरीब असहाय लोगों को किया वितरण।

किसानों से उचित मूल्य पर सब्जी खरीदकर प्नबोधिनी फाउण्डेशन ने गरीब असहाय लोगों को किया वितरण।

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

नर्सरी एवं फूल के बागवानी की व्यवसायिक खेती करने वाले बदहाल किसानों को माजा जूस देकर प्रबोधिनी फाउण्डेशन ने किया हौसला आफजाई।

गेदे के बेहन का अंतराष्ट्रीय बाजार राजातालाब बैरवन के किसानों की बिक्री नहीं होने से किसानों की हालत खराब: विनय शंकर राय मुन्ना।

वाराणसी। मेहदीगंज, बैरवन, कन्नाडाडी, धानापुर, पनियरा के दर्जनों किसानों के खेतों से सुबह प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय “मुन्ना” एवं मोहम्मद अकरम के नेतृत्व में किसानों से बेभाव बिक रही सब्जियों को उचित मूल्य पर सीधे खेतों से खरीदने और अन्नदाता को माजा जूस देकर हौसला अफजाई करते हुये अन्नदाता को खेतों खेतों पहुँचकर प्रणाम करके अभिवादन किया गया।

लगभगभ 15 कुण्टल पौष्टिक हरी सब्जी वाजिब मूल्य पर खरीदकर मेहदीगंज, इस्लामपुर में असहाय बुनकरों को किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” एवं आल इंडिया बुनकर फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने पौष्टिक सब्जी के साथ माजा जूस वितरित किया।

मोहन सराय में नर्सरी एवं बागवानी का कार्य करने वाले छोटे किसानों का माजा जूस देकर हौसला अफजाई किया गया ।

किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि कि लाकडाऊन के कारण नर्सरी एवं बागवानी का कार्य करने वाले छोटे किसानों का हालत अत्यन्त नाजुक, राजातालाब तहसील के बैरवन गाँव के सैकड़ों किसान गेदे का बेहन डालकर नर्सरी तैयार करते हैं। जिसका कई देशों में सप्लाई होता था लेकिन लाकडाऊन ने बैरवन के किसानों की कमर तोड़ दिया है।

बागवानी का कार्य करने वाले छोटे किसानों को दो जून की रोटी के लाले पड़ गये हैं। मेवा पटेल, प्रेम शाह एवं किसान नेता लाल बाबा सहित इत्यादि लोगों का अभिनन्दन किया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर