युवा काशी बिस्कुट एंड कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल की हुई आपातकालीन बैठक।
वाराणसी से सन्तोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
व्यापार मंडल ने कहा की सोमवार से सभी मार्केट खोली जायें। वाराणसी। युवा काशी बिस्कुट एंड कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल की एक आपातकालीन बैठक हुई। जिसमें यह तय हुआ की व्यापारी जैसे बार्बर शॉप, स्पा, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान , लोहा संबंधित दुकानों का बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।
आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है गुरुवार और शनिवार का जिनका टर्न आ रहा है वह व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं। उनका खोलना न खोलना एक बराबर हो गया है। लिहाजा सोमवार से पूरी मार्केट खोली जाए या बृहस्पति और शनिवार वाले में रियायत दी जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अध्यक्ष जय निहलानी, संचालन युवा महामंत्री मनीष गुप्ता ने किया। इसमें प्रमुख रूप से मंडल के संरक्षक अजीत सिंह बग्गा, रमेश निरंकारी, सुशील लखवानी युवा उपाध्यक्ष अचल मौर्य, कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता, मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता, जीतन चौधरी, नीरज गुप्ता, शाहिद कुरेशी, अंबे सिंह, विवेक केसरी, अतर एजाज, सत्य प्रकाश, रतन गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि लोग सम्मिलित थे।