वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर की बैठक।

वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर की बैठक।

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

    varanasivyaparmandalbaithakvaranasivyaparmandalbaithak

वाराणसी। वाराणसी में लॉकडाउन की अवधि में दाएं बाएं के चक्कर में उलझे व्यापारियों की समस्या को लेकर शनिवार को वाराणसी व्यापार मंडल की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अजीत सिंह बग्गा ने की

बैठक में व्यापारिक समस्याओं पर बोलते हुए महामंत्री प्रमोद अग्रहरी ने कहा की दुकानों को दाएं बाएं खोलने के चक्कर में व्यापारी काफी परेशान हैं।

वीरवार और शनिवार के पारी में खुलने वाली दुकानों जैसे सैलून, ब्यूटी पार्लर, लोहा विक्रेता, बिल्डिंग मटेरियल विक्रेता सब परेशान हैं, क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार लोग इन दिनों खरीदारी करने से बचते हैं जिसकी वजह से यह दुकानदार बेचारे हफ्ते में एक ही दिन कार्य कर पा रहे हैं।

काशी नाटिनियादाई व्यापार मंडल तथा आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा की अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। बाजारों से लगते हुए गलियों की दुकानों में दाएं बाएं का मकड़जाल इतना उलझा हुआ है, कि लोग खरीदारी करने में परेशान हो जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि घर से निकलने से पहले हमें यह पता नहीं होता कि किस तरह की दुकानों पर हमारा काम होगा।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जिस तरह लखनऊ और अन्य शहरों में दुकानों को खोल दिया गया है। इस तरह बनारस में भी दाएं बाएं के सिस्टम को खत्म कर दुकानों को पूरी तरह से खोला जाए।

तेलियाबाग व्यापार मंडल के संजय लापू ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि दाएं बाएं के असमंजस में लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। दुकानदारों की दुकानदारी खराब हो रही है। वाराणसी व्यापार मंच के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने प्रशासन से मांग की है कि जिस तरह से और अन्य शहरों में दुकानों को पूरी तरह से खोल दी गयी है, उसी तरह से बनारस में भी दाएं बाएं के नियम को खत्म कर दिया जाए क्योंकि इसकी वजह से कुछ क्षेत्र की दुकानों के लिए बहुत समस्याएं पैदा हो रही हैं।

उनके ग्राहक दुकानों पर पहुंच नहीं पा रहे हैं और जो लोग भी घर से निकल रहे हैं वो भी दुविधा का शिकार हो रहे हैं। चाहे कुटीर उद्यमी हो या अन्य व्यापारिक वर्ग सब असमंजस में हैं। व्यापार पहले से ही डूबा हुआ है, जिस पर इस व्यवस्था ने व्यापारियों की कमर ही तोड़ के रख दी है।

बैठक में शामिल सभी व्यापारियों और उद्यमियों ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि कृपया इस व्यवस्था की खामियों को ध्यान में रखते हुए उचित समाधान निकाला जाए , ताकि सभी वर्ग के व्यापारी इस संकट काल में थोड़ा बहुत व्यापार कर सकें।

बैठक में अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री प्रमोद अग्रहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, शरद गुप्ता, संतोष सिंह, सुनील सिंह, मनीष गुप्ता, कविंदर जायसवाल, संजय लापू, शिव प्रकाश, सत्यनारायण आदि लोग उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर