15 दिनों के लिए शहर में संपूर्ण लाक डाउन करने की तैयारी में महापौर।

15 दिनों के लिए शहर में संपूर्ण लाक डाउन करने की तैयारी में महापौर।

भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट

भिवंडी। शहर में वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है।

Mayor in readiness to lock down entire in city for 15 days
Mayor in readiness to lock down entire in city for 15 days

जिसको देखते हुए भिवंडी महानगर पालिका महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील ने एक वीडियो संदेश जारी कर शहरवासियों की जीवन सुरक्षा एवम कोरोना प्रसार की चैन को तोड़ने हेतु आगामी 2 दिनों में भिवंडी शहर को 15 दिन हेतु संपूर्ण लॉकडाउन किए जाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की जानकारी दी है।

वहीं पर शहरवासियों से परिजनों की स्वास्थ्य सुरक्षा के खातिर बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने का आह्वान किया है।

गौरतलब हो कि, भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है। विगत 1 सप्ताह में ही भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमण के करीब 300 मरीज नये पाए गए। कोरोना मरीज के उपचार हेतु शासन द्वारा डेडीकेटेड आईजीएम अस्पताल एवं टाटा आमंत्रा इमारत स्थित क्वारंटाइन सेंटर मरीजों से फुल हो चुका है

कोरोना प्रसार की गंभीरता को देखते हुए मनपा प्रशासन नए कोविड-19 अस्पताल, क्वारंटाइन सेंटर के निर्माण में लगा है।

मनपा महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि, शहरवासियों का जीवन अमूल्य है।

परिवार की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। कोरोना प्रसार को रोकने हेतु सबको एकजुट होकर सहभागिता निभानी बेहद जरूरी है। धैर्य एवं सावधानी से ही कोरोना महामारी से बचाव किया जा सकता है। वहीं पर शहरवासियों को सचेत करते हुए कहा कि, जरूरी घरेलू वस्तुओं की खरीदी कर लें।

आगामी 2 दिनों में ही मनपा काउंसिल की बैठक बुलाकर सभी नगरसेवकों की सहमति से अत्यावश्यक सेवाओं, मेडिकल, दूध को छोड़कर समूचे भिवंडी शहर में 15 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया जाएगा।

महापौर प्रतिभा विलास पाटील ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि, कोरोना संक्रमण प्रसार से बचाव के लिए शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें।

बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। मुंह पर मास्क, हाथ की सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का सदैव पालन किया जाना स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है।

धैर्य एवम सावधानी बरत कर ही कोरोना महामारी का सामना किया जा सकता है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर