Maharashtra Corona Updates: भिवंडी में COVID19 का कहर लगातार जारी, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

भिवंडी में कोरोना का कहर लगातार जारी। नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला।

भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।

Bhiwandi Corona Updates: एक दिन में मिले 97 कोरोना मरीज। संख्या पहुँची 1145 पर। वहीं भिवंडी (Bhiwandi) शहर और ग्रामीण परिसर में कुल 72 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। हर दिन हो रहा कोरोना (Coronavirus) मरीजों की बढ़ती तादाद में इजाफा। शहर में 67 और ग्रामीण से 30 कुल 97 पाॅजिटिव मरीज आज मिले।

भिवंडी। भिवंडी शहर में आज 67 पाॅजिटिव मरीज पाऐ गये हैं। जिसके कारण अब शहरी भाग में कुल मरीजों की संख्या 794 पर पहुँच चुकी है। इसके साथ ही ग्रामीण परिसर से 30 पाॅजिटिव मरीज पाऐ जाने से अब ग्रामीण का आंकड़ा भी 351 पर पहुँचा है।

The havoc of Corona continues in Bhiwandi. The series of deaths is not stopping.
Maharashtra Corona Updates: Sharp rise in cases. (Photo Source: Agnichakr Live News)

अब भिवंडी में कुल 1145 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें शहर से आज 06 लोगों की मृत्यु होने से शहर की मृत्यु का आंकड़ा 64 और ग्रामीण परिसर से आज 03 लोगों की मृत्यु होने से ग्रामीण का मृत्यु आंकड़ा बढ़ कर 08 हो गया है। इस वैश्विक महामारी से भिवंडी में कुल 72 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

The havoc of Corona continues in Bhiwandi. The series of deaths is not stopping.
Maharashtra Corona Updates: Sharp rise in cases. (Photo Source: Agnichakr Live News)

आज शुक्रवार 19 जून शहर के विभिन्न भागों से कुल 67 मरीज पाऐ गये हैं। जिसमें सबसे ज्यादा आज मिल्लत नगर (Millat Nagar) से 23 मरीज पाऐ गये हैं। जिसमें 07 महिला और 16 पुरुष का समावेश है। नदीनाका (Nadi Naka) से 10 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिसमें 02 महिला 08 पुरुष का समावेश है।

शांतिनगर (ShantiNagar) परिसर से 02 नये मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 02 पुरुष शामिल हैं। नवी बस्ती (Navi Basti) से 06 मरीज पाऐ गये हैं, जिसमें 06 पुरुष का समावेश हैं।

गैबीनगर से 05 लोग आज भी पाॅजिटिव पाया गये हैं जिसमें 02 महिला और 03 पुरुष का समावेश हैं। पदमा नगर से 05 पुरुष का आज भी संक्रमित हुए हैं। कामतघर गांव से 05 लोग संक्रमित हैं जिसमें 01 महिला और 04 पुरुष का समावेश है।

The havoc of Corona continues in Bhiwandi. The series of deaths is not stopping.
Maharashtra Corona Updates: Sharp rise in cases. (Photo Source: Agnichakr Live News)

अंजूर फाटा से 01 महिला संक्रमित हुई हैं। भंडारी कंंपाउड से 01पुरुष संक्रमित हुआ हैं। आजमीनगर से 02 पुरुष संक्रमण के शिकार हुए हैं। ईदगाह परिसर से 04 मरीज पाऐ गये हैं जिसमें 01 महिला और 03 पुरुष का समावेश है।

संगमपाडा से 03 लोग आज संक्रमण के शिकार हुए हैं जिसमें 01 महिला और 02 पुरुष का समावेश है। आज शहर से 15 महिला और 52 पुरुष कुल 67 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए हैं।

जिसके कारण शहरी भाग में कुल मरीजों का आंकड़ा 794 पर पहुँच चुका है। आज 06 लोगों की मृत्यु होने के कारण अब शहर में कुल 64 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही आज 149 पाॅजिटिव मरीज उपचार के दरम्यान ठीक होने से डिस्चार्ज किये जाने से अब ठीक होने की संख्या 421 पर पहुँच चुका है। 309 लोगों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है।

कुल 520 लोगों को कोरंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) में रखा गया है। जिसमें पाॅजिटिव मरीजों के परिजनो सहित बाहर से शहर में प्रवेश करने वाले लोग भी शामिल हैं। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले द्वारा प्रदान की गई है।

भिवंडी ग्रामीण परिसर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 351 पर पहुँच चुका था। आज शुक्रवार 19 जून को 30 पाॅजिटिव मरीज पाऐ गये हैं। वहीं पर 03 मरीजों की मृत्यु भी आज होने से मृत्यु का आंकड़ा 08 पर पहुँच चुका है।

The havoc of Corona continues in Bhiwandi. The series of deaths is not stopping.Maharashtra Corona Updates: Sharp rise in cases. (Photo Source: Agnichakr Live News)

जिसमें काल्हेर गांव से 55 वर्षीय महिला, कशेली गांव 65 वर्षीय महिला तथा कारिवली गांव से 73 वर्षीय पुरुष का समावेश है। खारबांव क्षेत्र से 06 मरीज पाऐ गये हैं, जिसमें काल्हेर गांव निवासी 49 वर्षीय पुरुष और 50 वर्षीय महिला, पुर्णा गांव निवासी 88, 25 वर्षीय महिला और राहनाल गांव निवासी 37 वर्षीय पुरुष और 23 वर्षीय महिला का समावेश है।

इसके साथ ही चिबीपाडा परिसर के खोणी गांव निवासी 30 महिला भी संक्रमित हुई हैं। दिवा अंजूर परिसर से 15 मरीज पाऐ गये हैं जिसमें दापोडा गांव निवासी 60, 12, 64 वर्षीय पुरुष और 32 वर्षीय महिला का समावेश हैं। वलगांव से 22 और 35 वर्षीय पुरुष तथा 42, 45, 39 महिला संक्रमण के शिकार हुए हैं।

दिवे गांव से 38 और 31 वर्षीय पुरुष संक्रमित हुए हैं। सारंग गांव निवासी 41 वर्षीय पुरुष और भरोडी गांव निवासी 38 वर्षीय पुरुष भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। कोन परिसर से आज 08 मरीज पाऐ गये हैं जिसमें सरवली गांव निवासी 67, 40 वर्षीय पुरुष का समावेश है।

Read:  हल्की बारिश पड़ने के बाद सड़क हुआ जलामग्न।

Also Read: भिवंडी। लॉकडाउन को अवैध बताते हुये एमआईएम ने की है प्रस्ताव रद्द करने की मांग।

टाटा (Tata) आमंत्रणा सोसायटी में 02 लोग संक्रमित हुए हैं। जिसमें 25 वर्षीय महिला और 27 वर्षीय पुरुष का समावेश है। कोन गांव में 35 वर्षीय पुरुष और 52, 33 वर्षीय महिला भी संक्रमित पायी गयी हैं। इसके साथ ही गोवे गांव से 60 वर्षीय महिला भी संक्रमण का शिकार हुई हैं।

जिसके कारण अब ग्रामीण परिसर में कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 351 पर पहुँच चुकी है। ग्रामीण परिसर में मृतकों की संख्या 08 हो चुकी हैं। वहीं पर 147 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। इनमें से 204 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कुल पाॅजिटिव मरीज की संख्या 1145 पर पहुँच चुका हैं। जिसमें 568 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही 72 मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं 505 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पताल में चल रहा हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर