भिवंडी। लॉकडाउन को अवैध बताते हुये एमआईएम ने की है प्रस्ताव रद्द करने की मांग।
भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।
प्रस्ताव रद्द न करने पर 22 जून को आंदोलन की चेतावनी।
भिवंडी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये मनपा प्रशासन द्वारा शहर को कंटेनमेंट करने के लिये 15 दिन के लिये लॉकडाउन लागू किया गया हैं।
जिसके लिये मनपा द्वारा गत 16 जूूूून की होने वाली महासभा में प्रस्ताव पास किया गया है। मनपा के लॉकडाउन को अवैध बताते हुये एआईएमआईएम के भिवंडी जिलाध्यक्ष मोहम्मद खालिद शेख गुड्डू ने महासभा के इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग मनपा आयुक्त से की है।
महासभा के इस प्रस्ताव को 24 घंटे के अंदर वापस न लिये जाने के पश्चात उन्होंने 22 जून को मनपा मुख्यालय के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने महासभा बुलाने वाले मनपा आयुक्त और महापौर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिये पुलिस उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है।
भिवंडी शहर एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मोहम्मद खालिद शेख गुड्डू ने मनपा आयुक्त को भेजे गये ज्ञापन में कहा है कि लॉकडाउन की मार से आर्थिक तौर पर टूट चुकी भिवंडी की जनता अनलॉक में अपनी आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही थी। उसी समय महासभा में 18 जून से 15 दिनों का लॉकडाउन करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया।
कोरोना की इस महामारी के दौर में क्वारंटीन सेंटर और आईजीएम उपजिला अस्पताल की घोर लापरवाही के कारण शहर में एक के बाद एक मौत होती जा रही है।जिसके कारण नागरिकों में मनपा के विरुद्ध असंतोष एवं दुःख पैदा हो गया है।
इस दृष्टि से जनता का ध्यान हटाने के लिये 16 जून को विशेष महासभा बुलाई गई थी, जिसमें गिने चुने नगरसेवकों को बुलाया गया था। कानूनी रूप से विशेष महासभा के लिये 90 नगरसेवकों वाली मनपा के दो तिहाई यानी 60 नगरसेवकों की उपस्थिति अनिवार्य थी।
30 से 35 नगरसेवकों की उपस्थिति में 18 जून से लॉकडाउन शुरू करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। जबकि इसका अधिकार केवल केंद्र और राज्य सरकार को ही है, इस सभा में पूर्व महापौर जावेद दलवी को भी बुलाया नहीं गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने मनपा आयुक्त से की है।
इसी प्रकार महासभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा की गई घोषणा की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुये कहा कि मुख्यंत्री ने कुछ दिन पहले ही घोषणा किया था कि राज्य में अब लॉकडाउन नहीं होगा, इसके बावजूद मनपा ने अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुये लॉकडाउन का प्रस्ताव पास कर दिया है जिसपर लोग आश्चर्यचकित हो हैं।
लॉकडाउन के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग करते हुये उन्होंने मनपा को चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में लॉकडाउन के प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो 22 जून सोमवार को 3:00 बजे शहर के नागरिकों के साथ आंदोलन किया जायेगा। इसी प्रकार उन्होंने धारा 452 के तहत महाराष्ट्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है।
भिवंडी परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन देकर अवैध तरीके से प्रस्ताव पास करने के मामले में महापौर और आयुक्त के विरुद्ध जांच करके आईपीसी की धारा 166 , 166 (अ) , 167 , 191 , 192 , 198 , 199 , 200 , 464 , 466 , 468 , 470 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।