कोविड़-19 की रोकथाम हेतु तैयारी बैठक सम्पन्न।

कोविड़-19 की रोकथाम हेतु तैयारी बैठक सम्पन्न।

शहडोल से विशेष संवाददाता अखिलेश शर्मा की रिपोर्ट

जिले के बुढार एवं धनपुरी में संख्या बढ़ने पर तैयारियों के कलेक्टर ने दिए निर्देश।

Preparatory meeting for prevention of kowd-19 is complete.
Preparatory meeting for prevention of kowd-19 is complete.

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ.सतेन्द्र सिंह ने आज सायं कलेक्टर कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर जिले में भविष्य में कोरोना वायरस को रोकने की तैयारियों का जायजा लिया।

जिले के बुढ़ार एवं धनपुरी में मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर संक्रमण रोकने हेतु विभिन्न एतिहातिक उपाय करने के निर्देश स्वास्थ्य अमले को दिए।

बैठक में मुख्य पालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.राजेश पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ.व्हीएस वारिया, कोविड़-19 प्रभारी डॉ.आकाश रंजन सिंह तथा डाॅ.अंशुमान सोनारे सहित अन्य चिकित्सीय अमला उपस्थित था।

कलेक्टर डाॅ.सिंह ने तैयारी बैठक में निर्देशित किया कि जिले में बनायी गई फीवर क्लीनिकों को ज्यादा से ज्यादा सशक्त बनाया जाये।

उनमें और अधिक सुविधाएं बढ़ाने का तत्काल प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आम लोगों को फीवर क्लीनिकों की जानकारी के लिए उनके समस्त ब्यौरे सहित सभी जानकारियों के साथ शहडोल जिले की बेबसाइट में भी अपलोड़ करें।

कलेक्टर ने मेडिकल काॅलेज में बनाए गए डीसीएससी की सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा जिले में बनाए गए 4 कोविड केयर सेंटर जिनमें मेडिकल काॅलेज शहडोल, ब्यौहारी के मउ हाॅस्टल, अमझोर तथा केशवाही में ड्यूटी डाॅक्टर एवं अन्य अमले की जानकारी ली।

बैठक में कलेक्टर ने धनपुरी एवं बुढ़ार में इस सप्ताह लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों के बढ़ने पर 20 टीम गठित कर उनके द्वारा घर-घर सघन सर्वे करने तथा दिल्ली सहित अन्य बाहरी जगहों से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी कोरोना जाँच एवं स्क्रीनिंग करने तथा उनके टेस्ट कराने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में राजस्व अमले को भी सहयोग के लिए लगायें एवं घर-घर सर्वे कर आंकड़े एकत्रित करें तथा इन आंकड़ों को प्रतिदिन कम्प्यूटर में अपलोड़ भी करें।

इस कार्य में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा उनके स्टाॅफ़ को लगायें। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान प्रत्येक घरों की फोटोग्राफी कराकर उसे भी कम्प्यूटर में अपलोड़ करें।

बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि धनपुरी एवं बुढ़ार में सेनेटाईजर मशीन से प्रत्येक स्थान पर तथा घरों को सेनेटाइजर करायें साथ ही साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक घरों एवं व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु जागरूक करने प्रचार-प्रसार करें एवं पंपप्लेट तथा पोस्टरों के माध्यम में हर हाथ में सतर्कता एवं बचाव की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से भी कहा कि अनलाॅक अवधि में लोग यह कतई न माने कि अब कोरोना संक्रमण कम हुआ बल्कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से पालन करते हुए मास्क, सिनेटाइजर का उपयोग करना न भूले।

खुद को सुरक्षित रखें तथा दुसरों को सुरक्षित रहने हेतु प्रेरित करें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर