स्पेशल फीवर कैम्पेन ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जायेगा।

स्पेशल फीवर कैम्पेन ‘‘किल कोरोना अभियान‘‘ 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जायेगा।

बुरहानपुर से विनोद सोनराज की रिपोर्ट।

बुरहानपुर। वर्तमान में कोविड-19 रोग वैश्विक
स्तर पर फैला हुआ है तथा इसके बचाव एवं रोकथाम के लिये प्रदेश सहित जिला स्तर पर व्यापक रूप से बचाव एवं नियंत्रण कार्य किये जा रहे हैं। इसके साथ ही जिले में संदिग्ध रोगियों की त्वरित पहचान एवं उपचार के लिये जिले में 10 फीवर क्लीनिक संचालित हैं।

The special fever campaign "kill corona campaign" will be conducted from 1st July to 15th of July.
The special fever campaign “kill corona campaign” will be conducted from 1st July to 15th of July.

इसी श्रृंखला में किल कोरोना अभियान‘‘ प्रदेश सहित जिले में कोविड-19 बीमारी की संक्रमण चेन को तोड़ने और आमजन को कोविड-19 बीमारी से बचाव हेतु और अधिक जागरूक करने के लिए माह जुलाई में 1 जुलाई से 15 जुलाई, 2020 तक स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग केम्पेन किल कोरोना संचालित किया जा रहा है।

इस संबंध में आज कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मीणा, अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, सीएमएचओ डॉ.गर्ग, डीपीओ श्री सुमन कुमार पिल्लई सहित स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

The special fever campaign "kill corona campaign" will be conducted from 1st July to 15th of July.
The special fever campaign “kill corona campaign” will be conducted from 1st July to 15th of July.

बैठक में रवीन्द्र सिंह राजपूत ने अभियान के बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में जनसंख्या के आधार पर प्रारंभिक एवं सर्वे दल का गठन किया गया है। प्रारंभिक दल घर-घर जाकर निर्धारित प्रपत्रों एवं प्रश्नोत्तरी के आधार पर जानकारी एकत्रित करेंगे तथा प्राप्त जानकारी एवं सत्यापन के लिये सर्वे दल पुनः उसी घर का दौरा करेंगे और जानकारी सार्थक एप्प में दर्ज की जावेगी। दल द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज की जावेगी तथा बुखार के रोगी पाये जाने पर लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19, मलेरिया, डेंगू की जांच की जावेगी।

अभियान का उद्देश्य:
खोजी प्रवृत्ति से कार्य करें-जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बैठक में कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देष्य कोविड-19 की चैन को ब्रेक करना तथा घर -घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज कर जांच एवं बेहतर उपचार करना है। बैठक में कलेक्टर ने अभियान के लिए गठित दलों को बेहतर ट्रेनिंग देने एवं प्लॉनिंग के साथ अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान बिना थके, बिना रूके वाक्य के प्रयास पर सफल बनाना है। खोजी प्रवृत्ति के साथ प्रत्येक घरों में जाकर हमें कोरोना, मलेरिया, डेंगू के मरीजों का पता लगाना है। मध्यप्रदेश शासन का यह महत्वपूर्ण अभियान है। हमें इसे प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर